Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरNew Guidelines for Academic Resource Persons ARPs to Improve School Visits and Quality

एक दिन में दो से अधिक स्कूलों में विजिट नहीं करेंगे एआरपी

एकेडमिक रिसोर्स पर्सन -कुछ समय पहले बड़ी लापरवाही आयी थी सामने अधिकतर एआरपी ने की थी एक घंटे से भी कम समय की विज़िट -विजिट की पूरी जानकारी प्रेरणा प

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 19 Sep 2024 05:27 PM
share Share

बेसिक स्कूलों में एआरपी अपनी मनमर्जी के मुताबिक विजिट नहीं कर पाएंगे। अब स्कूलों में एक एआरपी द्वारा एक दिन में दो विजिट करेंगे। इसके अलावा दो घंटे से कम की विजिट किसी एआरपी द्वारा नहीं की जाएगी। इसके लिए बीएसए द्वारा सभी एआरपी को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। पिछले कुछ माह में एआरपी द्वारा लापरवाही सामने आयी थी।

जिले के परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और नई तकनीकी के बारे में जानकारी देने के लिए 59 एकेडमिक रिसॉर्स पर्सन की तैनाती की गई है। सभी एआरपी स्कूलों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और इसकी जानकारी प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से विभाग को देंगे। पिछले कुछ माह में एआरपी द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिली थी। एआरपी द्वारा रविवार को भी स्कूलों की विजिट दर्शायी गयी। साथ ही एक एआरपी द्वारा एक दिन में चार स्कूलों मे एक घंटे से भी कम समय की विजिट की गई थी। जिसकों बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए ऐसा करने वाले एआरपी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। अब किसी एआरपी द्वारा ऐसी लापरवाही की जाए इसके लिए सभी को मानक अनुसार विजिट करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है। एक एआरपी द्वारा दिन में केवल दो स्कूलों में विजिट और दो घंटों से अधिक समय बिताने के लिए निर्देशित किए गए है। मानक अनुसार विजिट ना करने वाले एआरपी के खिलाफ आवश्यकता अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

0-वर्जन

परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी एआरपी को निर्देशित किया गया है। पिछली बार एआरपी द्वारा की गई लापरवाही सामने आयी थी। भविष्य में एआरपी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

-कोमल, बीएसए सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख