Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNeeshu Prajapati Wins Bronze Medal at North East Zone Inter University Karate Championship

कराटे चैंपियनशीप में नीशु ने जीता कांस्य

Saharanpur News - देवबंद की छात्रा नीशु प्रजापति ने चंडीगढ़ में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशीप में कांस्य पदक जीता है। उनका चयन रोहतक में होने वाली आल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 6 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद चडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशीप में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की ओर से भाग ले रही देवबंद की छात्रा नीशु प्रजापति ने कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनका चयन रोहतक में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की होने वाली कराटे प्रतियोगिता के लिए किया।

नीशु प्रजापति के कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक चड़ीगढ़ में आयोजित नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशीप में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीत कर यूनिवर्सिटी और क्षेत्र एवं एकेडमी का नाम रोशन किया है। जिसके चलते नीशु प्रजापति का चयन रोहतक में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट डायरेक्टर सुशील शर्मा, एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव योगेश कालरा और चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने पदक देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें