एनसीसी दिवस पर किया 72 यूनिट रक्तदान
गंगोह में शोभित विवि और एनसीसी की 86 यूपी बटालियन ने एनसीसी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कुलपति डॉ. रणजीत सिंह ने उद्घाटन किया और रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी बताया। 70 कैडेट्स और 2 पीआई...
गंगोह। शोभित विवि व एनसीसी की 86 यूपी बटालियन द्वरा एनसीसी दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 70 कैडेट्स व 2 पीआई स्टाफ ने रक्तदान किया। उद्घाटन कुलपति डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर व जमशेद प्रधान ने फीता काटकर किया। कुलपति ने कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि एक अवसर है जिससे हम दूसरों की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। उनका रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। बल्कि यह उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से भी सशक्त बनाता है। 86 बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल आरके चैहान ने रक्तदान को पुण्य कार्य बताते हुए सभी का कर्तव्य करार दिया। सीटीओ अनिल कुमार जोशी, महेंद्र कुमार, संजय, जयवीर सिंह, नितिन कुमार, सूबेदार नीरज सिंह, हवलदार हरजीत, हरनेक, नवीन गुप्ता और एसबीडीबी हॉस्पिटल की टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।