एनसीसी छात्राओं को कराया मॉकड्रिल का अभ्यास
Saharanpur News - गुरुवार को सरदार अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी की छात्राओं ने मॉकड्रिल का अभ्यास किया। 26 यूपीजीबीएन सहारनपुर की एनसीसी कैडेट्स ने अन्य छात्रों को जानकारी दी। सूबेदार मेजर आलोक...

गुरुवार को सरदार अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी की छात्राओं ने मॉकड्रिल का अभ्यास कर विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इंटर कॉलेज की 26 यूपीजीबीएन सहारनपुर की एनसीसी कैडेट्स ने माक ड्रिल का अभ्यास कर अन्य छात्र-छात्राओं को भी जानकारी दी। सूबेदार मेजर आलोक कुमार,बीएच एम आनंद कुमार ए एन ओ मोनिका सैनी व टीसीओ अनीता पवार आदि ने भी छात्र-छात्राओं को मार्क ड्रिल की जानकारी देते हुए युद्ध के समय किस प्रकार से हमको अपने आप को बचाना है वह दूसरों को बचाना है उसकी जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंध समिति के गौरव मित्तल, सरदार कश्मीर सिंह, वेद भूषण गुप्ता प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।