Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNational Unani Day Celebrated at Jamia Tibbia and Unani Medical College Deoband

नेशनल यूनानी डे पर याद किए गए हकीम अजमल खां

Saharanpur News - देवबंद में जामिया तिब्बिया और यूनानी मेडिकल कॉलेज में नेशनल यूनानी-डे का आयोजन किया गया। निशुल्क चिकित्सका शिविर में 355 रोगियों की जांच की गई। कार्यक्रम में कई प्रमुख चिकित्सक और कॉलेज के प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 11 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल यूनानी डे पर याद किए गए हकीम अजमल खां

देवबंद। जामिया तिब्बिया देवबंद और देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में नेशनल यूनानी-डे पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जामिया तिब्बिया में आयोजित निशुल्क चिकित्सका शिविर में 355 रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गई। मंगलवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक डा. अनवर सईद कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत सरकार ने प्रशासनिक अधिकारी डा. अख्तर सईद और प्राचार्य अनीस अहमद, उप प्राचार्य डा. मोहम्मद फसीह, प्रो. डा. अनीस अहमद, डा. अहतेशामुल हक, डा. निगहत सज्जाद, डा. शाइस्ता प्रवीन, डा. रिहाना अली, डा. रिफत अली मीर, डा. मोहम्मद यूनुस, डा. आजम, डा. मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।

उधर, देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में भी यूनानी-डे का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. मोहम्मद असलम, डा. वसीम, डा. अफजाल अहमद, डा. नासिर, डा. फैसल, डा. अब्दुल मौइद, डा.खालिद, डा. नौशाद, डा. काशिफ नाज और डा. ताहिर सहित नर्सिंग एवं मेडिकल फेकल्टी के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें