Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNational Science Day Celebrated at Gangoh Shobhit University with Medical Camp and Student Presentations

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किया चंद्रशेखर वेंकट रमन को याद

Saharanpur News - गंगोह शोभित विवि में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे ऑटोमेटिक डस्टबिन और रोबोट का प्रदर्शन किया। प्रो. मदन कौशिक और अन्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 1 March 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किया चंद्रशेखर वेंकट रमन को याद

गंगोह शोभित विवि में स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मेडिकल कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया। वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की खोज रमन इंफेक्ट के कारण 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम विकास भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना हैं। प्रो. मदन कौशिक, कुलपति डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह व डॉ. जसवीर राणा ने विज्ञान दिवस के महत्त्व एवं वैज्ञानिक सोच की जानकारी दी। छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुति, मौखिक प्रस्तुति एवं मॉडल प्रर्दशनी मे भाग लिया। ऑटोमेटिक डस्टबिन, विजिटर काउंटर, फ्लोटिंग ब्रिज, ऑब्सटेकल डिटेक्शन रोबोट आदि का प्रदर्शन किया। 300 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। विजेताओं को मैडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें