प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत
Saharanpur News - नानौता मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल ने दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 18 विद्यालय शामिल हुए। ब्राईट होम पब्लिक स्कूल की टीम ने विपक्षी टीमों को हराकर...
नानौता मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
शनिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य मौ अहमद खान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 18 विद्यालय सम्मिलित हुए थे। जिसमें ब्राईट होम पब्लिक स्कूल की टीम के धनंजय सिंह, हंस कुमार, तुषार, सूर्य प्रताप, वीर प्रताप, अभिजीत सिंह, वाशु चौहान, वीर प्रताप सिंह आदि ने विपक्षी टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। शनिवार को स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विजयी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मौ अहमद खान ने विजयी खिलाड़ियों तथा कोच अंकुर चौधरी को सम्मानित किया और बधाई दी। मुमताज खान, मौ जुनैद खान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।