Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNanauta Police Arrests Thief with Stolen Gold Silver Jewelry and Mobile

चोरी का आरोपी गिरफ्तार समान बरामद चोरी का आरोपी गिरफ्तार, समान बरामद

Saharanpur News - नानौता पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। चोरों ने मुबारक के घर से हजारों रुपए के जेवरात चुराए थे। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के दौरान पकड़ा, जिसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 30 Oct 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
चोरी का आरोपी गिरफ्तार समान बरामद  चोरी का आरोपी गिरफ्तार, समान बरामद

नानौता पुलिस ने चुराए गए सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मंगलवार की रात्रि में क्षेत्र के गांव ढाकादेई निवासी मुबारक पुत्र भूरा के घर में घुसकर चोरों ने मोबाइल फोन सहित हजारों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पीड़ित मुबारक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। थाना अध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि बुधवार को उनके नेतृत्व में एसआई नीरज सिंह व विशंभर आदि पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा गांव के कासिम पुत्र निसार को मुबारक के यहां से चोरी गए मोबाइल फोन व सोने चांदी कें आभूषणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी कासिम ने बताया कि उसे खर्चे के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने मुबारक के यहां से चोरी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें