मिस्त्री और कबाड़ी मिलकर करते थे बाइक चोरियां
Saharanpur News - नानौता पुलिस ने दो बाइक चोरों मिंटू और सादीन को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चोरी की एक बाइक और बाइक के कई पुर्जे बरामद हुए हैं। मिंटू बाइक का मिस्त्री है और सादीन बाइक चुराता था। पुलिस ने दोनों...
नानौता पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब जैसे चोरी की एक बाइक सहित चोरी के करने बाइक के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को थाना अध्यक्ष सचिन पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया की तिलफ़रा नहर पुल के समीप से गिरफ्तार किए गए मिंटू पुत्र अतर निवासी कान्हाहेडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर तथा सादीन पुत्र यासीन निवासी मौ नानू कस्बा जलालाबाद शामली के कब्जे से चोरी की बाईक सहित एक अन्य बाईक के पार्टस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया मिंटू बाईकों का मिस्त्री है जबकि सादीन कबाड़ी है। उन्होंने बताया कि सादीन बाईक चोरी करके लाता था जबकि मिंटू उसका समान खोलकर लोगों मोटे पैसे कमाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।