Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNanauta Police Arrest Three Thieves with Stolen Bikes Recover 9 More

चोरी की नौ बाइक के साथ तीन गिरफ़्तार

Saharanpur News - नानौता पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास चोरी की बाइक थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 9 और बाइक और एक एक्टिवा का इंजन बरामद किया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 17 Oct 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की नौ बाइक के साथ तीन गिरफ़्तार

नानौता पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार कर लिए। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 9 बाइक और एक्टिवा का इंजन बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। गुरुवार को थानाध्यक्ष अमित नागर ने बताया कि बीती शाम पुलिस टीम भारी झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनूपुत्र धर्मपाल, संदीप पुत्र राजबीर सिंह तथा अश्वनी उर्फ बिट्टू पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण भावसी रायपुर बताए।

आरोपियों की निशानदेही पर नहर किनारे खड़े झुंडों से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 9 बाइक सहित एक एक्टिवा का इंजन भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें