विशेष अदालत दिवस अब 13 नवंबर को
नकुड़ एसडीएम कोर्ट में विशेष अदालत दिवस अब 14 नवंबर के बजाय 13 नवंबर को आयोजित होगा। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि अदालत में अविवादित विरासत और दाखिल खारिज प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। यह अदालत...
नकुड़ एसडीएम कोर्ट में 14 नवंबर को आयोजित विशेष अदालत दिवस का आयोजन अब 13 नवंबर को किया जाएगा।
गुरुवार को एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि 14 नवंबर को प्रस्तावित एसडीएम कोर्ट में विशेष अदालत दिवस के आयोजन में संशोधन किया है। विशेष अदालत दिवस अब 14 नवंबर के बजाय 13 नवंबर को आयोजित होगा। एसडीएम कोर्ट में सुबह दस से शाम चार बजे तक चलने वाली अदालत में अविवादित विरासत धारा-34 व अविवादित दाखिल खारिज प्रकरणों आदि का निस्तारण तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि उक्त दिवस पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धाराओं के अंतर्गत प्रस्तुत वादों का आपसी सहमति व सुलह-समझौते के आधार पर सुनवाई के पश्चात नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।