मेरे सबक : दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हराया जा सकता है कोरोना को
Saharanpur News - छुटमलपुर के गांव नानका उर्फ जयरामपुर निवासी विक्रम सिंह चौहान विगत छह अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने बिना घबराए अपनो आप को होम आइसोलेशन...
छुटमलपुर के गांव नानका उर्फ जयरामपुर निवासी विक्रम सिंह चौहान विगत छह अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने बिना घबराए अपनो आप को होम आइसोलेशन कर डॉक्टरों की सलाह पर अमल कर 18 अप्रैल को कोरोना टेस्ट कराया, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने साथ ही परिवार एवं मित्रों को कोरोना से बचाव को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।
उन्होंने बताया कि जब वह छह अप्रैल को किसी कार्य से कोटद्वार जा रहे तो उनका कोरोना का एन्टीजन टेस्ट हुआ। उसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद मैंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर अमल किया। बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए। कहा कि होम आइसोलेशन के दौरान दिन में अधिकतर समय गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। साथ ही जरूरत के हिसाब से काढ़ा लेना चाहिए। सबसे जरूरी आपको पॉजिटिव सोच रखना आवश्यक है। बताया कि सभी मित्रों के साथ फोन आदि के माध्यम से सम्पर्क में रहने से भी मुझे कोरोना को हराने में काफी मदद मिली। साथ ही दृढ़ इच्छाशक्ति से ही आप कोरोना को हरा सकते हैं। समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह लेते रहें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए आप मास्क, दो गज की दूरी का पालन करें। साथ ही बेवजह घर से न निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।