मृतक शिवम के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
Saharanpur News - पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लत में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने दोस्त पर...
देहात कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी में संदिग्ध हालत में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने दोस्त पर जहरीला पदार्थ देने के आरोप लगाए हैं। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व कर दिया है।
शनिवार रात को देहात कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी में एक युवक शिवम पुत्र राजेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। शिवम अपने दोस्त ऋषभ के साथ काशीराम कालोनी स्थित एक मकान पर आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था। जिसके बाद चिकित्सकों ने विसरा जांच के लिए भेजा था।
उधर, मृतक युवक शिवम के पिता ने उसके दोस्त ऋषभ हत्या करने के आरोप लगाए थे। पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सीओ द्वितीय डीपी तिवारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर दूसरे युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तफ्तीश की जा रही है। तफ्तीश में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।