Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरMurder Arrest in Water Dispute Key Suspect Captured by Police

नल से पानी लेने को लेकर हुई हत्या का मुख्यारोपी गिरफ्तार

नल से पानी लेने के विवाद में बबलू की हत्या के एक आरोपी जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हत्या के बाद चार भाइयों को नामजद किया गया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 19 Sep 2024 05:27 PM
share Share

नल से पानी लेने के विवाद में युवक की हत्या के एक आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्यारोपित की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

गौरतलब है की तीन दिन पूर्व क्षेत्र के गांव अंबेहटा इस्माइलपुर (पठानपुरा) में हैंडपंप पर पानी भरने आई युवती पर छींटाकसी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व पथराव हुआ था। जिसके बाद जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षों में फैसला करा दिया था लेकिन अगले ही दिन फिर एक पक्ष ने हमला कर बबलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव हरिपुर थाना बुग्गावला जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में चार सगे भाइयों को नामजद किया था। बुधवार को नामजद हत्या में शामिल एक आरोपित जितेंद्र पुत्र नरेश निवासी अंबेहटा इस्माइलपुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साढोली कदीम से मरवा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर रायपुर की ओर जाने वाले रास्ते की झाड़ियों से पाइपनुमा गरारी भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अन्य आरोपितो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें