नगर पालिका ने हटवाया अतिक्रमण
Saharanpur News - सरसावा नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अवैध ठेले और दुकानों के अतिक्रमण को...
सरसावा। नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मंगलवार को कस्बे में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटवाया।अभियान के दौरान अवैध रूप से लगाए गए ठेले,रेहड़ी तथा दुकानो के आगे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिर से किसी ने बाजार या सड़क किनारे अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा नोटिस भी जारी किया जाएगा। हालांकि मंगल पैठ बाजार में आए दुकानदारों को अपना-अपना सामान राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर हटकर लगाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान मुकेश, सफाई नायक सनी लोहट, श्यामलाल, यशपाल, हरीश पुहाल, अमित, बबलू पाली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।