Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMunicipal corporation will also provide food to the needy people

जरुरतमंद लोगों को भोजन भी पहुंचाएगा नगर निगम

Saharanpur News - कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों तक नगर निगम भोजन पहुंचाएगा। कंट्रोल रूम में फोन करने वाले लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 11 May 2021 03:22 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों तक नगर निगम भोजन पहुंचाएगा। कंट्रोल रूम में फोन करने वाले लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए राधा स्वामी सत्संग का सहयोग लियाजाएगा।

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के बीच अनेक लोग ऐसे है जो भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं तथा कुछ ऐसे भी लोग है जो हर तरह से सक्षम है लेकिन घर में सभी सदस्यों के कोरोना पीड़ित हो जाने के कारण भोजन बनाने का संकट उनके समक्ष पैदा हो गया है। ऐसे लोग भूखे न रहें, और उन्हें समय से भोजन उपलब्ध हो जाए, इसके लिए नगर निगम मंगलवार से ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम शुरु करेगा। नगरायुक्त ने बताया कि सरसावा स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से यह व्यवस्था शुरु की जायेगी। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोग निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008057 और लैंडलाईन नंबर 0132-2648112 पर फोन कर भोजन के बारे में बता सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें