Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMotorcycle Theft at Tehsil CCTV Footage Captures Incident

एक लाख की नगदी सहित बाइक चोरी

Saharanpur News - बेहट तहसील में एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाइक में एक लाख रुपये और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। चोर को सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाते हुए देखा गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 1 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
एक लाख की नगदी सहित बाइक चोरी

बेहट तहसील बेहट में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गई है। बाइक में लगी डिग्गी में एक लाख का कैश व बैनामे संबंधित कुछ कागजात भी थे। चोर सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाता साफ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।

जनपद शामली के तहसील कैराना के गांव बसेड़ा निवासी जब्बार पुत्र ताहिर ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह तहसील में किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने आया था। बाइक को उसने तहसील परिसर के आवासीय क्षेत्र में बने मंदिर के पास खड़ी कर दी और अंदर चला गया। जब लौटा तो बाइक गायब थी। बाइक की डिग्गी में एक रुपये की नगदी भी थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तहसील में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तो उसमें चोर बाइक लेकर जाता नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह का कहना है, कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें