Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMonkey Attack on Child in Gangoh 5-Year-Old Injured

बंदर ने मासूम पर किया हमला, हायर सेंटर रेफर

Saharanpur News - गंगोह में बंदरों का आतंक जारी है। सोमवार को मोहल्ला गुलाम औलिया में 5 वर्षीय बच्चे पर बंदरों ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इससे पहले भी डेढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 2 Dec 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

गंगोह। बंदरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को छत पर खेल रहे मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी पांच वर्षीय मासूम पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया। बंदर ने बच्चे के हाथ और मुंह पर काट लिया। मासूम को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है मासूम पर डेढ़ माह पहले भी बंदर ने हमला किया था। मोहल्ला गुलाम औलिया के कलंदर चौक के पास हारुन अपने परिवार के साथ रहता है। उसका पांच वर्षीय बेटा हमला छत पर खेल रहा था। अचानक बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। एक बंदर ने उसके हाथ और मुंह पर काट दिया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी डंडा लेकर छत पर पहुंचे और बंदरों के झुंड का भगाया। परिजनों ने हमला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बंदरों के हमले से मासूम काफी घबराया हुआ है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद पालिका बंदरों को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। इससे लोगों में रोष है।

डेढ़ माह पहले भी हमजा पर किया था हमला

परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले हमजा समेत पांच बच्चे आंगन में खेल रहे थे। उन पर बंदरों ने हमला कर दिया था। इससे हमजा और एक बच्ची घायल हुई थी। जिन्हें करनाल हरियाणा के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें