Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMirgpur A Model Village in India Celebrates Spiritual Festival with Devotees

गुरु बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर उमड़े श्रद्धालु

Saharanpur News - देवबंद का मिरगपुर गांव, जो तामसिक खानपान से दूर है, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है। रविवार को गुरु बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर मेले का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
गुरु बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर उमड़े श्रद्धालु

देवबंद देश का एक ऐसा आदर्श गांव मिरगपुर जो तामसिक खानपान से दूर होने के चलते जिसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है। रविवार को गांव स्थित श्री गुरु बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर आयोजित मेले में दूर दराज से बड़ी संख्या में प्रसाद चढ़ाने और बाबा फकीरादास का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंचे।

गुरु बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर दिन निकलने से पूर्व ही प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी थी। देर शाम तक मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा। मेले में बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, सहारनपुर सासंद इमरान मसूद, पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद महाराज, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, सपा प्रत्याशी रहे कार्तिकेय राणा, गन्ना विकास परिषद लिबरहेड़ी के चेयरमैन सुशील राठी, गन्ना विकास परिषद लक्सर के चेयरमैन राजेंद्र चौधरी, गोचर महाविद्यालय के अध्यक्ष देवराज चौधरी, हरिद्वार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व एमएलसी लक्सर संजय गुप्ता, त्रिवेणी मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्र और ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी सहित जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, वरिष्ठ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें