Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरMinister Sunil Kumar Sharma Reviews Development Works and Law Enforcement in Saharanpur

पारदर्शिता के साथ पात्रों को दें योजनाओं का लाभ: प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने सहारनपुर में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से पात्रों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 17 Sep 2024 06:27 PM
share Share

प्रभारी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्रों तक पहुंचाया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की रैण्डमली चेकिंग कराई जाए। कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। विधानसभावार विद्यालयों की सूची बनाई जाए और इंगित करें कि किस विद्यालय में क्या आवश्यकता है। यह सूची संबंधित विधायकगणों को उपलब्ध कराई जाए। डॉ अम्बेडकर स्टेडियम में विकास कार्यों की गुणवत्ता की शिकायत पर उन्होने नगर आयुक्त को सभी प्रकरणों की जांच रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होने पर्यटन विभाग को आगामी बैठक में पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिले में अतिक्रमण को वर्गीकृत करते हुए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अलग-अलग प्रकार का होता है इसलिए इसे हटाने के लिए अलग-अलग प्रकार की बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए। नगर निगम द्वारा एक स्थान से अतिक्रमण हटाने पर संबंधित पुलिस चौकी द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि दोबारा वहां अतिक्रमण न हो। कानून व्यवस्था की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। कहा सीमावर्ती जनपद होने के नाते आबकारी विभाग सजग रहते हुए अवैध एवं कच्ची शराब पर पूर्ण रोक लगाए। मंत्री ने सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सेतु निगम के अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए आगामी बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

नगर विधायक राजीव गुंबर, नकुड विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर विधायक देवेन्द्र निम, महापौर डॉ अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एचएस सिंह, सीडीओ सुमित आर महाजन आदि रहे।

---

जनपद में अपराध में आई कमी: प्रभारी मंत्री

सहारनपुर जनपद में अपराध घटा है, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता में प्रभारी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने यह दावा किया। कहा कि अफसरों ने उन्हें ये जानकारी दी है कि जिले में अपराधियों को कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाई जा रही है और भ्रष्टाचार और अपराध पर प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

पत्रकारों की ओर से अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों की भर्ती, सहकारी समितियों में हुई भर्ती और मेयर के भ्रष्टाचार के सार्वजनिक आरोपों और गंगोह सरोवर प्रकरण आदि पर प्रभारी मंत्री से सवाल किए तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह इन सभी मामलों को दिखवाएंगे। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कश्मीर में भाजपा का फोकस विकास है जबकि नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 बहाली की बात कर, वोट बैंक की राजनीति कर रहा है।

---

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत

पूर्व प्रभारी मंत्री ने अग्रसेन चौक पर झाडू लगाकर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। प्रभारी मंत्री व अभियान में शामिल सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉ अजय सिंह, डीएम मनीष बंसल, जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, पुनीत त्यागी, डीएफओ श्वेता सैन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख