Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMinister Om Prakash Rajbhar Meets Panchayat Representatives to Address Village Development Issues

मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिला प्रधान संगठन का प्रतिनिधिमंडल

Saharanpur News - गुरुवार को पंचायती राजमंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नव दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों के साथ समन्वय बढ़ाने पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 3 Oct 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को जिले में पहुंचे पंचायती राजमंत्री ओमप्रकाश राजभर से नव दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानों के समक्ष आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की। अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि कोई भी मंत्री या वरिष्ठ अधिकारी जिले में आते हैं तो प्रधानों को उनसे मिलने का वक्त देना चाहिए। ताकि अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके। मंत्री राजभर ने प्रधानों व अधिकारियों के बीच चल रहे अंतर को समाप्त कर गांव के विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बिना भेदभाव के गांव में विकास कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर राजेश सैनी, अमित प्रधान, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें