Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMining Officer Attacked by Mafia During Vehicle Check in Behat

जिला खनन अधिकारी की गाड़ी पर पथराव, चालक को पीटा

Saharanpur News - बेहट तहसील क्षेत्र में खनन अधिकारी की गाड़ी पर क्रेशर मालिक और खनन माफियाओं ने हमला किया। अधिकारियों की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी भीड़ ने पथराव किया और चालक को पीटा। पुलिस ने एक आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 16 Nov 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

बेहट बेहट तहसील क्षेत्र के खनन जोन में एक क्रेशर पर वाहनों की चेकिंग करने पहुंचे जिला खनन अधिकारी की गाड़ी को क्रेशर मालिक और खनन माफियाओं ने घेरकर जानलेवा हमला बोलते हुए पथराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ जब चालक पर टूट पड़ी तो खनन अधिकारी ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ जब तक मौके से भाग चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की है। डीएम के आदेश पर जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह व खनन निरीक्षक अभिलाष चौबे बेहट क्षेत्र के असलमपुर बरथा में स्थित एक स्टोन क्रेशर पर खनन का परिवहन कर रहे वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस पर क्रेशर मालिक और खनन माफियाओं ने अधिकारी की गाड़ी को घेरकर अभद्र भाषा बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोग गाड़ी के चालक पर टूट पड़े और उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर पास के ही एक स्टोन क्रेशर मालिक व स्टाफ मौके पर पहुंचे और जिला खनन अधिकारी की गाड़ी को जैसे तैसे भीड़ के चुंगल से मुक्त कराया। हमले की सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

---

सूचना मिलते ही दौड़े एसडीएम व पुलिस अधिकारी

आनन फानन में एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ अभितेष सिंह व इंस्पेक्टर सतेंद्र प्रकाश सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर भीड़ मौके से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार किया है। सीओ अभितेष सिंह का कहना है कि हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है, जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

-----

नौ नामजद समेत 35 पर मुकदमा

बेहट क्षेत्र में जिला खनन अधिकारी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, उसका चालक कूदने के प्रयास में घायल हो गया। उसके पैर में चोट आने पर भर्ती कराया गया। टीम दूसरे क्रेशर पर पहुंची तो और चेकिंग की तो वहां टीम के साथ दुर्व्यवहार कर गाड़ी पर पथराव किया। थाना बेहट में नौ नामजद व 35 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एक गिरफ्तार कर लिया गया है।

सागर जैन, एसपी ग्रामीण, सहारनपुर

------------

ये हुए नामजद

-राजेश पुत्र सहीराम निवासी गांव नानोली थाना बेहट, सागर पुत्र नीटू, गुफरान पुत्र नामालूम निवासी गण गांव धौलरा, गोविंद पुत्र ऋषि, अंशुल पुत्र राजीव निवासीगण गांव कांसेपुर, नोसीन गांव कंबोहमजरा, सागर, पप्पन निवासीगण गांव टटोहल, असजद निवासी गांव लोदीपुर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें