आईपीएल के हर चौकों-छक्कों पर लग रहा लाखों का दांव
Saharanpur News - आईपीएल का रोमांच तेजी से युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक-एक बोल पर लाखों रुपये का दावं लग रहा। सहारनपुर में भी बड़े पैमाने पर आईपीएल पर सट्टा...
आईपीएल का रोमांच तेजी से युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक-एक बोल पर लाखों रुपये का दावं लग रहा। सहारनपुर में भी बड़े पैमाने पर आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि कई सफेदपोश भी इसमें शामिल हैं।
क्रिकेट के कुंभ आईपीएल पर सहारनपुर में बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जाता है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही आईपीएल बुकी अपनी फिल्डिंग सजा लेते हैं। सहारनपुर मोहल्ला नुमाईश कैंप, रायवाला, तोता चौंक, हसनपुर चुंगी, मदनपुरी हकीकतनगर, पंजाबी बाग, नवादा रोड, सर्किट हाउस रोड पर आईपीएल बुकी चल रही हैं। खास बात यह है कि इस बार ऑनलाइन ही पूरा खेल चल रहा है। इसके लिए एक विशेष एप भी बुकियों द्वारा बनाया गया है।
-पहले जेल गए बुकी लगवा रहे दांव
आईपीएल सट्टे का खुल सहारनपुर में पिछले कई वर्षों से चल रहा है। जिस कारण यहां पर युवाओं बड़े पैमाने पर क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे हैं। पुलिस ने कुछ बुकियों को जेल भेजा था। लेकिन, इसके बाद सभी जमानत पर बाहर आ गए थे। अब एक बार फिर सभी ने अपना काम शुरू कर दिया। हैरत की बात तो यह है कि पुलिस को भी इसकी पूरी जानकारी है। यही नहीं कुछ सफेदपोश भी इस धंधे में बुकियों को संरक्षण दे रहे हैं।
वर्जन
आईपीएल पर सट्टा खेलने की शिकायत लगातार मिल रही है। सट्टा पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन कर छापा कार्रवाई की जाएगी। साथ पुलिसकर्मियों की संलिप्ता की भी जांच होगी।
-राजेश कुमार, एसपी सिटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।