Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMass Wedding Ceremony in Nanauta Under Chief Minister s Scheme

नानौता में 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया

Saharanpur News - नानौता और गंगोह विकास खंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया। गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 30 Nov 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

नानौता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नानौता तथा गंगोह विकास खण्ड के 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। मुख्य अतिथ गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शनिवार को नगर के किसान सेवक इण्टर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जोजना के अंतर्गत नानौता तथा गंगोह के 74 हिन्दू समाज के जोड़ों का हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार पंडित पंकज नेथानी तथा 9 मुस्लिम जोड़ों को मौलाना अब्दुल अजीज ने मुस्लिम रीती रिवाज के अनुसार निकाह पढाया। इस दौरान विधायक चौधरी कीरत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष तथा भूमि विकास बैंक चेयरमैन अजीत राणा, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, डा एनसी शर्मा, मण्डल अध्यक्ष मनोज राणा, रोबिन जैन, बीडीओ मनोज कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार, पूर्व डायरेक्टर ठाकुर अमी सिंह, डॉ अजय कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें