Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMasked Attackers Assault Youth on Way to Shop Serious Injuries Reported

युवक पर हमला कर किया घायल

Saharanpur News - झाड़वन गांव में एक युवक, विकास, सुबह बस स्टैंड की ओर जा रहा था, तभी नकाबपोश चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। विकास को गंभीर चोटें आई हैं और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। परिजनों ने पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 25 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

तीतरों दुकान पर जा रहे युवक पर नकाबपोश लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

गांव झाड़वन के सामने मजरे में कई परिवार निवास करते हैं। इसी नजर में रहने वाला विकास सुबह के समय घर से निकल कर पैदल बस स्टैंड की ओर जा रहा था। विकास गंगोह में किसी दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया तथा उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान विकास ने शोर मचाया तो युवक फरार हो गए। परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें