युवक पर हमला कर किया घायल
Saharanpur News - झाड़वन गांव में एक युवक, विकास, सुबह बस स्टैंड की ओर जा रहा था, तभी नकाबपोश चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। विकास को गंभीर चोटें आई हैं और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। परिजनों ने पुलिस को...
तीतरों दुकान पर जा रहे युवक पर नकाबपोश लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
गांव झाड़वन के सामने मजरे में कई परिवार निवास करते हैं। इसी नजर में रहने वाला विकास सुबह के समय घर से निकल कर पैदल बस स्टैंड की ओर जा रहा था। विकास गंगोह में किसी दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया तथा उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान विकास ने शोर मचाया तो युवक फरार हो गए। परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।