31 दिसंबर तक बनवा लें फार्मर रजिस्ट्री वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ
सहारनपुर में एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान...
सहारनपुर। एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। इस रजिस्ट्री के करवाने से किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। इसके लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसमें गांवों में कैंप लगाकर रजिस्ट्री कराई जाएंगी। यही नहीं, किसान जन सेवा केंद्र पर जाकर या फिर खुद भी https://upfr.agristack.gov.in पोर्टल, फार्मर रजिस्ट्री यूपी एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री से किसानों को फसली ऋण, पीएम सम्मान निधि, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्री कराना अनिवार्य किया गया है। उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री होने से किसान और उसकी फसल का पूरा डेटा एक-साथ आ जाएगा और उसे विभिन्न योजनाओं में बार-बार दस्तावेज जमा करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। वहीं, एमएसपी पर खरीद, आपदा क्षतिपूर्ति और फसल बीमा जैसी योजनाओं में भी लाभ मिलना आसान होगा। कहा रजिस्ट्री में किसानों की भूमि का विवरण और आधार सहमति का उपयोग किया जाएगा, जिससे सही लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।