फाइनेंस पर लिया ट्रैक्टर, करा दी चोरी की झूटी रिपोर्ट दर्ज
Saharanpur News - नकुड़ में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पर अलीशेर को गिरफ्तार किया। उसने फाइनेंस पर लिया ट्रैक्टर एक व्यक्ति को बेचकर चोरी का झूठा मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर...
नकुड़। ट्रैक्टर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नगर के रणदेवा रोड़ स्थित नई बस्ती निवासी अलीशेर पुत्र भूरा ने कोतवाली में तहरीर देकर ट्रैक्टर चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि अलीशेर ने उक्त ट्रैक्टर फाइनेंस पर लिया था और फाइनेंस का बकाया रुपया अदा न करना पड़े इसलिए ट्रैक्टर को एक व्यक्ति को बेच दिया था। उसके बाद षडयंत्र के तहत ट्रैक्टर चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि आरोपी ने टैक्टर फाइनेंस पर लेकर चोरी का झूठा षडयंत्र रचा था। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।