Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMajor Drug Bust in Saharanpur Five Arrested with Over 60 Lakhs Worth of Heroin

मां-बेटों समेत पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख की स्मैक बरामद

Saharanpur News - सहारनपुर में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली मंडी और शहर कोतवाली पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 60 लाख रुपये से अधिक की स्मैक बरामद की। आरोपियों में परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 25 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
मां-बेटों समेत पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख की स्मैक बरामद

सहारनपुर शहर में नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली मंडी व शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 60 लाख रुपये से अधिक की स्मैक बरामद की है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला नूरबस्ती में दबिश देकर बानो और उसके बेटे अनीस को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 29.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यह माल कोतवाली मंडी क्षेत्र से खरीदते थे, लेकिन आपूर्तिकर्ता का नाम और पता नहीं जानते। उधर, कोतवाली मंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चांद कॉलोनी निवासी नसीम और उसकी मां बिलकिश उर्फ सुनारी को हाजी शाह कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से 78 ग्राम स्मैक, 85 ग्राम कट और एक तोल कांटा बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बुड्ढाखेड़ा निवासी शाहनवाज से इसकी खरीदारी करते थे। इसके अतिरिक्त मंडी पुलिस ने सिराज कॉलोनी निवासी सलीम को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 ग्राम स्मैक और 42 ग्राम कट बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग आठ लाख रुपए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नशा सप्लाई चेन के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें