Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरLucknow Athletes Shine at 58th UP Athletics Championship Winning Gold and Silver

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वाति-युगांक को चांदी, कनक को सोना

लखनऊ में आयोजित 58वीं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कनक ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड, स्वाति ने सिल्वर मेडल जीता, और युंगाक ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 18 Sep 2024 06:23 PM
share Share

लखनऊ में आयोजित हुई 58वीं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने सोना-चांदी जीतकर जिले का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में खिलाड़ी कनक ने गोल्ड तो स्वाति ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं मैदान पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ते हुए युंगाक चौधरी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 41.49 मीटर दूरी पर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाली कनक ने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया में भारत का झंडा फहराना मेरे जीवन का लक्ष्य है। एक दिन सपना साकार होगा इसके लिए मेहनत जारी है। गोल्ड मेडल का श्रेय कोच दीपक शर्मा को दिया। प्रतियोगिता मे 400 मीटर की दौड़ को मात्र 49.02 सेकंड में पूरा कर सिल्वर मेडल जीतने वाले युगांक ने कहा कि लक्ष्य गोल्ड मेडल का था। लेकिन ईश्वर को यही मंजूर था। यहां से भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा जिसका लाभ आगामी प्रतियोगिता मे मिलेगा। सिल्वर मेडल विजेता स्वाति प्रजापति ने कहा कि नीरज चोपड़ा को देखकर भाला फेंक में करियर बनाने का फैसला लिया था। आज मेडल जीता तो सपनों में पंख लगे भविष्य में विदेशी धरती पर भाला फेंककर तिरंगा लहराउंगी। मेडल जीतने पर साथी खिलाड़ियों ने दोनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें