ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस रविवार रात मनानी और टपरी के बीच दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी। यह हादस ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टल सका। ट्रैक पर रखे पुरानी पटरी के टुकड़े को चालक ने...
दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस रविवार रात मनानी और टपरी के बीच दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी। यह हादस ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टल सका। ट्रैक पर रखे पुरानी पटरी के टुकड़े को चालक ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। रात में ही रेलवे के इंजीनियर और आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। सहारनपुर-शामली रेलवे ट्रैक 30 मिनट तक बाधित रहा जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। शामली के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने थाना रामपुर में घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली से रविवार शाम पांच बजे शामली से सहारनपुर के लिए चली जनता एक्सप्रेस 14545 रात करीब 9:10 बजे रामपुर मनिहारान स्टेशन से आगे पहुंची तो गांव मनानी-टपरी के बीच ट्रैक की दोनों लाइनों पर लोहे का करीब चार मीटर का एक गाटर रखा हुआ था। इस स्थान से कुछ पहले अंडरपास पर चल रहे कार्य के कारण ट्रेन की रफ्तार 45 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन ड्राइवर ने रोशनी में ट्रैक पर कुछ रखा देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। गाटर इंजन से टकराया और काफी दूर तक इंजन उसे घसीटते हुए ले गया। इसके बाद ट्रेन रुक गई। यात्रियों को जोर का झटका महसूस हुआ जिससे अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टपरी रेलवे अधीक्षक सुनील धीमान, मनानी रेलवे स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार, शामली के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार व जीआरपी शामली, आरपीएफ ने लोहे के गाटर को अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे इंजीनियर ने इंजन व ट्रैक की अच्छी तरह जांच के बाद ही ट्रेन को रवाना किया। बाद में अन्य ट्रेनों को भी निकाला गया। इस बीच जनता एक्सप्रेस करीब आधा घंटा रुकी रही। इसके साथ ही सहारनपुर से शामली जाने वाली डीएमयू 51912, उदयपुर सिटी 19610 को टपरी, शामली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 51907 को मनानी व दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन 51913 को रामपुर मनिहारान स्टेशन पर रोका गया। इस घटना की रिपोर्ट रामपुर मनिहारान कोतवाली में शामली के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद लोहे के गाटर को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।