Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsLocal Police Crackdown on Illegal Mining and Transport in Behat

एसडीएम व नायब तहसीलदार ने पकड़े अवैध खनन के दो वाहन

Saharanpur News - बेहट में अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। ठंड के बावजूद, एसडीएम मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दो ट्रकों को पकड़ा गया। चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 15 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

बेहट अवैध खनन व अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। कड़कड़ाती ठंड में भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे दो वाहनों को पकड़ा है।

तहसील बेहट क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में एक बार फिर चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन लेकर आ रहे दो ट्रकों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि चालक खनिज से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके। जिसके बाद पकड़े गए दोनों वाहनों को बेहट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध खनन के वाहनों का परिवहन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। पकड़े गए वाहनों की रिपोर्ट बनाकर खनन विभाग को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें