शेखवाला-तकीपुर में गुलदार ने बछड़े को निवाला बनाया, ग्रामीण भयभीत
Saharanpur News - सहारनपुर के बिहारीगढ़ में शेखवाला तकीपुर गांव में एक गुलदार ने गाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया। इससे ग्रामीण भयभीत हैं और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी है। अधिकारी लव सिंह ने बताया कि जांच की जा...
सहारनपुर, बिहारीगढ़ शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के अंर्तगत गाव शेखवाला तकीपुर मे गुलदार ने एक गाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया। भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी, टीम ने जांच शुरू की है। वही गाव मे गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
जंगल क्षेत्र से सटे गाव शेखवाला तकीपुर मे गुलदार की दस्तक से ग्रामीण भयभीत है। गुरुवार रात जंगल से आबादी क्षेत्र मे पहुंचा एक गुलदार गाव निवासी अशोक कुमार की पशुशाला मे जा घुसा और पशुशाला मे बंधे गाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया। सुबह होने पर ग्रामीण ने बछड़े के अवशेष देखे तो वह भयभीत हो गया। ग्रामीणो ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है। मोहंड रेंज अधिकारी लव सिंह ने बताया गुलदार द्वारा बछड़े को निवाला बनाए जाने की सूचना मिली है, टीम को भेज जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।