रोडवेज बस से युवती का लैपटॉप सहित बैग चोरी
Saharanpur News - देवबंद में हरिद्वार से आ रही एक युवती का बैग रोडवेज बस में चोरी हो गया। बैग में 70 हजार रुपये का लैपटॉप सहित अन्य सामान था। युवती ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने चालक और परिचालक से...
देवबंद। हरिद्वार से देवबंद आ रही युवती का बैग चोरों ने रोडवेज बस में चोरी कर लिया। युवती के मुताबिक बैग में लैपटॉप सहित अन्य सामान मौजूद था। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। भायला कलां निवासी भारती ने तहरीर में बताया कि सोमवार को वह रोडवेज बस से हरिद्वार से देवबंद आ रही थी। उसने अपना लैपटॉप का बैग बस के ऊपरी हिस्से में लगे जाल में रखा था। उसके मुताबिक जब वह देवबंद उतरने लगी तो उसे बैग गायब मिला। भारती के मुताबिक उसने रविवार को ही 70 हजार रुपये का लैपटॉप खरीदा था। वहीं, पुलिस ने चोरी के मामले में रोडवेज के चालक और परिचालक से भी पूछताछ की है। लेकिन बैग कहां चोरी हुआ अभी इसका सुराग नहीं लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।