Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsLack of oxygen will not kill any patient

ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की जान नहीं जाएगी

Saharanpur News - राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीन ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से चिकित्सकों के साथ ही मरीजों ने राहत की सांस ली है। अब मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीन ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से चिकित्सकों के साथ ही मरीजों ने राहत की सांस ली है। अब मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस की किल्लत नहीं आएगी। इस बारे में प्रदेश के गन्ना मंत्री, आयुष राज्यमंत्री और पूर्व सांसद ने कहा कि अब कोई मरीज ऑक्सीजन कमी के चलते दम नहीं तोड़ेगा। न ही कोई समस्या आएगी।

-प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों में 300 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। यह मेडिकल कॉलेज कमिश्नरी का केंद्र है। प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए हैं। शीघ्र ही मंडल के जनपद शामली व मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती के साथ रनिंग मोड पर लाया जाएगा।

-आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मंडल में राजकीय मेडिकल कॉलेज का अलग स्थान है। यहां किसी मरीज को कोई परेशानी न हो इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर हैं। यही कारण है कि यहां तीन ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं। इनके चालू होने के बाद मरीजों के सामने ऑक्सीजन गैस की समस्या नहीं आएगी। बल्कि अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत कराया जा रहा है।

-सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में गैस की किल्लत के निस्तारण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से वार्ता कर गंभीर समस्याओं से निपटने की बात की गई। शनिवार को प्रधानमंत्री केयर फंड वह जिला प्रशासन के अथक प्रयासों के चलते दो ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गए। अब मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस की समस्या नहीं आएगी।

-राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास और जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के चलते आज मेडिकल कॉलेज में तीनों ऑक्सीजन चालू हो गए। पहले प्लांट से 500 लीटर प्रति घंटा, दूसरे से 850 लीटर प्रति घंटा और तीसरे से 300 लीटर प्रति घंटा के अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें