कृषि निवेश मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में कृषि निवेश मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विधायक देवेन्द्र निम् ने किसानों को बीज वितरित किया और कृषि तकनीकी जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं...
रामपुर मनिहारान ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि तकनीकी के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। साथ ही विधायक देवेन्द्र निम् ने किसानों को बीज का वितरण किया।
शुक्रवार को ब्लॉक रामपुर मनिहारान में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला व प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक देवेन्द्र निम् ने किया। कृषि मेले में ग्रामीणों को बीज वितरित किया गया। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का पूरा पूरा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है। साधुराम सैनी, संजय चेयरमैन, प्रधान विकास चौधरी, यशवीर सिंह सैनी, राकेश कुमार, गौरव शर्मा, भूपेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।