श्री खाटू श्याम के कार्यक्रम को दिया अंतिम रुप
Saharanpur News - देवबंद में श्री खाटू श्याम मंदिर समिति की बैठक में मार्च में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। फागुन माह में 9 को महेंदी, 10 को भगवान खाटू श्याम की निशान यात्रा और 11 को भजन...
देवबंद, श्री खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा आयोजित बैठक में फागुन माह में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम को पूर्व की भांति और अधिक भव्य बनाने का निर्णय लिया गया।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में मंदिर समिति के तत्वावधान में मार्च माह में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई। अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि फागुन माह में होने वाले इस कार्यक्रम में 9 तारीख को महेंदी, 10 को भगवान खाटू श्याम की निशान यात्रा और 11 को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश के सुप्रसिद्ध कलाकार भगवान खाटू के भजन प्रस्तुत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता अनुज गर्ग और संचालन नितिन गर्ग ने किया। इस दौरान शिवम तायल, संजय सैनी, वरुण तायल, अपूर्व अग्रवाल, अंकित चौहान, अर्पित गर्ग, रोहित सैनी, भूषण शर्मा, शिवम गुप्ता, नरेश भटनागर, रजनीश महेश्वरी, मनीष भारती और महेश महेश्वरी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।