Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInvestigation into Excess Income Certificate Issuance and Anganwadi Recruitment Complaints in Town

एडीएम ने आंगनबाड़ी भर्ती की शिकायतों को सुना

Saharanpur News - कस्बे में एडीएम ने आय से अधिक प्रमाणपत्र जारी करने और आंगनबाड़ी भर्ती की शिकायतों की जांच की। प्रियंका ने आरोप लगाया कि उसका आय प्रमाणपत्र गलत तरीके से 56 हजार रुपये का बनाया गया है, जबकि उसका परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 9 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
 एडीएम ने आंगनबाड़ी भर्ती की शिकायतों को सुना

तीतरों आय से अधिक प्रमाणपत्र बनाए जाने के मामले में कस्बे में पहुंचे एडीएम ने मामले की जांच की तथा आंगनबाड़ी भर्ती के बारे की गई शिकायत की सुनवाई की। कस्बा निवासी ओमपाल की बेटी प्रियंका ने जिलाधिकारी को आय से अधिक प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। प्रियंका के परिजनों का कहना है कि उनके वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की वैकेंसी कई महीनो से खाली थी। प्रियंका ने जिलाधिकारी को भेजी गई शिकायत में कहा था कि लेखपाल ने अनुसूचित जाति की महिला होने तथा उसके पिता की मृत्यु के बाद भी उसका आय प्रमाण पत्र 56 हजार रुपये का बना दिया जब कि परिवार के लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

पांच फरवरी को जिला कार्यक्रम अधिकारी के यहां मूल अभिलेखों के साथ उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया लेकिन नियुक्ति नहीं की गई। उसकी पात्रता को दरकिनार कर अन्य महिला की नियुक्ति कर ली गई। इस नियुक्ति को रद्द किया जाए। जिलाधिकारी को भेजी गई शिकायत के बाद एडीएमएफ रजनीश मिश्रा के साथ तहसीलदार प्रियंक सिंह ने कस्बे के मोहल्ला अफगानान कला में पहुंचकर मामले की जांच की। इसके अलावा उन्होंने अनिता देवी के द्वारा जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत की भी जांच की। अनिता देवी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर की गई भर्ती की शिकायत की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें