Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInternational Nurses Day Celebrated at Hillary Clinton Nursing School with Honors and Cultural Programs

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया

रामपुर मनिहारान अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा शत प्रतिशत अंक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय सिंह ने कहा कि दुनिया में हर कोई व्यक्ति अपने परिवार के लिए जीता है। लेकिन प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेंस नाईटिंगल ने हमेशा असहाय लोगों की मदद की है।

कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा छात्र - छात्राओं को 278 टैबलेट वितरित किए गए। प्रेजीडेंट राजकमल सक्सेना, प्रधानाचार्य सनीश वीएम, प्रधानाचार्य वीनू शर्मा, जैसन, पल्लवी, मृत्युंजय चौहान, शोरोंन, प्रिया, मेघा, ललिता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें