कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इंटर तक पढ़ाई, बनेंगे हॉस्टल
जिले के तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में जल्द ही इंटर तक पढ़ाई होगी। विद्यालयों के परिसर में हॉस्टल भी बनेंगे। इसके लिए शासन से प्रति...
सहारनपुर। संवाददाता
जिले के तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में जल्द ही इंटर तक पढ़ाई होगी। विद्यालयों के परिसर में हॉस्टल भी बनेंगे। इसके लिए शासन से प्रति विद्यालय हॉस्टल बनाने को 1.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है। इनका निर्माण आवास विकास निर्माण एजेंसी करेगी। निर्माण कार्य दशहरे बाद शुरू होगा।
सहारनपुर में रेलवे कालोनी, गंगोह के महंगी और मुजफ्फराबाद ब्लॉक के तोता टांडा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठीं से आठवीं तक छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। शासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में इंटर तक कक्षाएं शुरू करने की योजना बनाई। गंगोह, पुवारंका तिवाया, भैसराऊ और बेहट में पहले ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाए इंटर तक पढ़ रही हैं।
जबकि देबवंद और नकुड़ में जमीन न मिल पाने से बालिकाएं आठवीं तक शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। सहारनपुर रेलवे कालोनी, गंगोह के महंगी और मुजफ्फराबाद के तोता टांडा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में हॉस्टल बनेंगे। जिनके निर्माण के लिए शासन से प्रति विद्यालय 1.80 करोड़ स्वीकृत हो गए। निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास निर्माण एजेंसी को सौंपी गई है। बजट का 40 फीसदी पैसा निर्माण एजेंसी को उपलब्ध करा दिया है।
वर्जन
सहारनपुर में रेलवे कालोनी, महंगी और तोता टांडा में बने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के परिसर में नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। नए हॉस्टल बनेंगे। शासन से एक विद्यालय में हॉस्टल निर्माण के लिए 1.80 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। आवास विकास निर्माण एजेंसी दशहरे बाद निर्माण शुरू कर देगी।
रमेंद्र कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।