यूनानी चिकित्सक अपने नाम के साथ हकीम-वैद्य लिखें
देवबंद जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में प्रेरणा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने आयुष के उत्थान के लिए सरकार के कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को हकीम और वैद्य के नाम से...
देवबंद जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयुष के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सरहाना की। वक्ताओं ने चिकित्सकीय विद्यार्थियों से अपने नाम के साथ हकीम और वैद्य लिखने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रार डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य निर्धारित कर यूनानी पैथी को बढ़ाने का काम करें। भारत आयुर्वेद मेडिकल कालेज के प्रबंधक डॉ अकरम, संस्था के पूर्व सचिव डॉ अनवर सईद, कॉलेज सचिव डॉ अख्तर सईद ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनीस अहमद, डॉ फखरुल इस्लाम, डॉ रिफत अली, डॉ नवेद अख्तर, डॉ फुरकान, डॉ आसिफ, डॉ आजम, डॉ मुजम्मिल, डॉ जाफर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।