Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInspection of Nursing College Construction at Government Medical College

समय सीमा में पूरा करें नर्सिंग कॉलेज का निर्माण

Saharanpur News - सरसावा में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर राठी ने नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 2 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कार्यदयी संस्था के अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज के भवन का प्रिंसिपल सुधीर राठी ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और उन्हें तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण छात्रों और चिकित्सा सेवाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना तय समय के अनुसार आगे बढ़ रही है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें