निरीक्षण : आधी रात में मेडिकल कालेज पहुंच एसडीएम ने जांची व्यवस्थाएं
Saharanpur News - नकुड़ एसडीएम हिमांशु नागपाल ने गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज पहुंचकर कोविड संक्रमण के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लिया।...
नकुड़ एसडीएम हिमांशु नागपाल ने गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज पहुंचकर कोविड संक्रमण के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की।
गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे एसडीएम हिमांशु नागपाल ने मेडिकल कालेज पहुंचकर मरीजों के तीमारदारों से बातचीत की। उनसे मरीजों की भर्ती और अन्य संबंध में जानकारी ली। बातचीत के दौरान तीमारदार पूरी तरह संतुष्ट नजर आए और मेडिकल कालेज प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने जनता से प्रशासन का सहयोग करने, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने व कोविड टीकाकरण कराने की अपील भी की। एसडीएम हिमांशु नागपाल की कार्यप्रणाली की क्षेत्रवासी सराहना कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।