Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIndian Labour Union Protests for Wage Code and Employment Rights in Saharanpur

मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन

Saharanpur News - सहारनपुर में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजकुमार धीमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वेतन संहिता 2019 और सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 19 March 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन

सहारनपुर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजकुमार धीमान के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ वेतन संहिता 2019, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को लागू कराना चाहता है। लेकिन औद्योगिक संबंध संहिता 2020, व्यवसाय सुरक्षा स्वास्थ्य एंव कार्य दशाएं 2020 को संशोधन के बाद लागू किया जाए। गन्ना मिलों में बकाया डीए एरियर का भुगतान करने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी करने, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, बंद पड़ी टोडरपुर, टपरी डिस्टलरी को पुन: संचालित कराए जाने, पिलखनी डिस्टलरी के सभी स्थाई, अस्थाई, अनुबंधित व संविधा कर्मचारियों के देय भुगतान का भुगतान कराए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर रोशन लाल शर्मा, राकेश वत्स, अंकित, रोहित तोमर, सुरेंद्र सिंह,जितेंद्र धीमान, अरविंद, अजय वर्मा, रामभूल, अजय वर्मा, गंगा देवी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें