Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIndian Farmers Union Demands Change in School Timing Due to Heavy Fog

स्कूल का समय 10 बजे से 3 बजे तक करने की मांग

Saharanpur News - नानौता भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी से विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय का समय पूर्ववत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 16 Jan 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on

नानौता भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बढ़ते कोहरे को लेकर विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के उपरांत विद्यालय खुलने का समय पूर्व का ही चला आ रहा है। जबकि इस समय अधिक कोहरा छाया होने पर मार्गदृशता बाधित रही तथा विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए दूर से आने वाले शिक्षकों व शिक्षिकाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कोहरे के चलते एक रोडवेज बस भी दिल्ली रोड पर पलट गई। जिसमें विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए जाने वाले शिक्षक भी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने शिक्षक हित में विद्यालय समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें