Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIndian Farmer Union s Naresh Tikait Calls for Strong Action Against Terrorism Questions Water Decision

नरेश टिकैत के बिगड़े बोल, कहा-पाकिस्तान का पानी रोकना गलत

Saharanpur News - भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पहलगाम आतंकी घटना पर विवादित बयान दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि पाकिस्तान का पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
नरेश टिकैत के बिगड़े बोल, कहा-पाकिस्तान का पानी रोकना गलत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पहलगाम घटना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त निर्णय लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहाकि पाकिस्तान का पानी नहीं रोकना चाहिए था। उन्होंने कहाकि हम किसान की बात करते हैं, किसान भारत का हो या पाकिस्तान का उसका नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार से फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की बात भी कही। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हरियाणा नारायणगढ़ में जाते समय सहारनपुर के नकुड़ कस्बे के विश्वकर्मा चौक पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब आतंकवाद के खिलाफ आरपार की कार्रवाई का समय आ गया है। उन्होंने कहाकि देश के बाहर हों या अंदर मौजूद असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

सरकार द्वारा पाकिस्तान में सिंधु नदी का पानी रोके जाने के सवाल पर नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार का पानी रोकने का फैसला गलत है। किसान भारत का हो या पाकिस्तान का पानी के अभाव में किसान का नुकसान होगा। इसलिए इस निर्णय पर सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार, प्रदेश सचिव मेवाराम चौधरी, डा. इदरीस अहमद, बलेंद्र चौधरी, हाजी तहसीन, सुरेंद्र चौधरी, बीरसिंह, सोमपाल, राजकुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें