Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIndian Cricketer Aaqib Khan Receives Grand Welcome in Behat

क्रिकेटर आकिब खान का बेहट पहुंचने पर भव्य स्वागत

Saharanpur News - भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कस्बे में आतिशबाजी और ढोल ढमाकों के साथ जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर आकिब खान को सम्मानित किया गया और चेयरमैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 1 Nov 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

बेहट भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल ढमाकों के साथ कस्बे में जुलूस निकाला गया। इस मौके पर आकिब खान को सम्मानित भी किया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम ए का हिस्सा बनने और ओमान में आयोजित मैंस टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग कर वापस लौटे क्रिकेटर आकिब खान का बेहट कस्बे के आनंद बाग में शेख़ गुलफाम के प्रतिष्ठान पर फूलमालाएं डाल जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कस्बेवासियों की तरफ से सुल्तान फाउंडेशन द्वारा बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू, शेख़ गुलफाम अहमद, उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल, शायर साबिर , शेख़ परवेज़ आलम, शेख़ अरशद, अफराहीम खान ने आकिब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके बाद ढोल ढमाकों के साथ खुली जीप में बैठाकर कस्बे में स्वागत जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल रहमान ने कहा कि आकिब खान ने बेहट इलाके का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। हमे चाहिए कि खेल प्रतिभाओं को उभारने में अपना पूरा सहयोग करे। कार्यक्रम में शेख नदीम अहमद, आरिफ शेख़, सोनू शाह, रहमान खान, खुशनुद कुरैशी, फरीद कुरैशी, फैसल मिर्जा, नादिर शेख़, फैसल मंसूरी, शहजाद मिर्जा, रिहान अली, अजीम मलिक, तौफीक मलिक, अरशद शेख़, सैफ शेख़, आरिश शेख़, शाहनवाज राणा, सरफराज, दिलदार, रिफाकत, मुराद राव, रवि सिंघल, आरिफ शेख़, सनव्वर शाह, सुभान मलिक, शादान साबरी, बासित मिर्जा, कय्यूम मिर्जा, ताहिर सलमानी, शावेज़ शेख़ आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें