Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIndia Finance Employees Accused of Embezzling 14 49 Lakhs Police Investigation Underway

दो कर्मचारियों पर 14.49 लाख रुपये गबन करने का आरोप

Saharanpur News - कोतवाली सदर बाजार में भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के दो कर्मचारियों पर 14.49 लाख रुपये की गबन का आरोप है। आरोपित दीपक कुमार और अनुज कुमार ने ग्राहकों से वसूली की लेकिन राशि शाखा में जमा नहीं की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
दो कर्मचारियों पर 14.49 लाख रुपये गबन करने का आरोप

कोतवाली सदर बाजार में भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के दो कर्मचारियों पर 14.49 लाख रुपये की धनराशि गबन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया कि दीपक कुमार और अनुज कुमार कंपनी में कलेक्शन कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। इनका काम किश्तों की वसूली कर शाखा में जमा कराना था। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने अलग-अलग ग्राहकों से लाखों रुपये की वसूली की, लेकिन उसे शाखा में जमा नहीं किया। इनमें से दीपक पर करीब 8,49,752 रुपये और अनुज पर लगभग 5,99,818 रुपये गबन करने का आरोप है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि दोनों कर्मचारियों से किश्त जमा न कराने के संबंध में जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें