जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ा, सौ से ज्यादा को काटा
Saharanpur News - सहारनपुर में कुत्तों के हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे नागरिकों में भय का माहौल है। मंगलवार को 176 लोग कुत्तों के शिकार हुए, जिससे जिला अस्पताल में भीड़ बढ़ गई। प्रशासन ने आवश्यक दवाइयों और...

सहारनपुर जिले में कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिकों में भय और चिंता का माहौल है। मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर कुत्तों ने 176 लोगों को अपना शिकार बना लिया। कुत्तों के हमलों में बढोतरी के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में उपचार के लिए आने वालों की भारी भीड़ देखी गई।
सुबह से ही जिला अस्पताल में इंजेक्शन लेने वालों की तादाद बढ़ने लगी। मंगलवार को 137 लोग अस्पताल पहुंचे, जिनमें अधिकांश लोग कुत्तों द्वारा काटे गए थे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुत्तों के हमलों में वृद्धि को देखते हुए अस्पताल में आवश्यक दवाइयों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर नागरिकों में गहरी नाराजगी देखने को मिली है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन और नगर निगम की ओर से कुत्तों के समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके हमले जिला प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बन गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुत्तों की अधिक संख्या ने उनके रोजमर्रा के जीवन को मुश्किल बना दिया है। कई बार ये कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर चुके हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
0-वर्जन
जिला अस्पताल में मंगलवार को करीब 137 लोगों को इंजेक्शन लगाए गए। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है। डॉ सुधा कुमारी, सीएमएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।