प्राचीन दिगंबर जैन में बना जिनवाणी और स्वाध्याय कक्ष
Saharanpur News - सहारनपुर के जैन बाग स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में जिनवाणी और स्वाध्याय कक्ष का मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया गया। इस कक्ष के माध्यम से जैन समाज के लोग ग्रंथों का अध्ययन कर सकेंगे। अध्यक्ष...
सहारनपुर। जैन बाग स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में प्राचीन आर्ष ग्रन्थायतन समिति द्वारा बनाए गए जिनवाणी और स्वाध्याय कक्ष का मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया। इस कक्ष के बनने से जैन समाज के लोगों में भारी उत्साह है। कक्ष में जैन समाज के लोग ग्रंथों का अध्यन कर सकेंगे। बुधवार को जिनवाणी और स्वाध्याय कक्ष का लोकार्पण जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन, संरक्षक राकेश जैन, व्रती सीए अनिल जैन ने किया। अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि प्रदेश में पहला जिनवाणी और स्वाध्याय कक्ष प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में बनाया गया है। इस भव्य कक्ष में स्वाध्याय और शोध के लिए समाज के लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। समिति द्वारा किया कार्य प्रशंसनीय है। राजेश जैन ने कहा अस्वस्थ होने के कारण साढ़े तीन महीने बाद मंदिर में दर्शन करके अद्भुत ऊर्जा शक्ति और शांति मिली है। राजेश जैन और संरक्षक राकेश जैन ने प्राचीन आर्ष ग्रन्थायतन समिति के पदाधिकारी सुखमाल चंद जैन व एके जैन स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कक्ष के निर्माण में विपिन जैन, स्वदेश जैन, सुनील जैन आदि दानवीरों का सहयोग रहा है। इस दौरान चौधरी विनय जैन, बिन्नी,राजीव जैन, मुकेश जैन, अवनीश जैन संदीप जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।