Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInauguration Ceremony for New BCA Students at Islamia Degree College

बीसीएम के नव प्रवेशित छात्रों के सम्मान में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Saharanpur News - देवबंद के इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बीसीए विभाग के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का सम्मान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने नृत्य, गीत और नाटक की प्रस्तुतियां दीं। बीसीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 4 Nov 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद। इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बीसीए विभाग में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के सम्मान में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत एवं नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए सबका मन मोह लिया। महाविद्यालय प्रागण में आयोजित कार्यक्रम में बीसीए विभाग की अध्यक्ष खालिदा ज़ोया ने कहा कि मौजूद समय तकनीकी शिक्षा का युग है। इसलिए छात्रों को तकनीकी शिक्षा जरूर हासिल करनी चाहिए। प्राचार्य वकील अहमद ने संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में जोया मिस, मोहम्मद सुहैल मिस्टर फ्रेशर, जोया नूर मिस टैलेंट एवं शिवम कुमार मिस्टर टैलेंट चुने गए। साहिब अली, फजलुर रहमान, शुभम कुमार, उस्मान राणा, काशिफ सिद्दीकी, दानिश आकांक्षा, शिवकुमार और खुशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें